गाजीपुर। मरदह क्षेत्र के जसौली गाँव में शिव मंदिर में शिव जी की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आज शुक्रवार को विधि पूर्वक सम्पन्न हो गया। मंदिर परिसर में पच्चीस जनवरी से पूजन चल रहा था। अठ्ठाइस जनवरी को संकीर्तन का आयोजन किया गया । कल शनिवार को दस बजे दिन में पुर्णाहूति के साथ भंडारा का आयोजन किया गया है। इस मौके पर क्षेत्र के भक्तवृंद से प्रसाद वितरण में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया गया है।