अपने गृह जनपद मऊ के नौ ब्लाकों का किया दौरा और जाना लोगो का स्वास्थ्य संबधी हालचाल।
मऊ आज शुक्रवार को मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के खालिसा गांव में दिल्ली एम्स D.F के अध्यक्ष संत देव चौहान का स्वागत किया गया । इस अवसर पर ग्राम सभा खालिसा के सैकड़ो लोगों उपस्थित रहे । इस अवसर पर जिला कबड्डी सचिव अवनीश कुमार राय ने बताया कि आज शुक्रवार शाम को संत देव चौहान डा0 भीमराव अंबेडकर स्टेडियम मऊ में कबड्डी खिलाड़ियों से मुलाकात किया।स्टेडियम पर पहुंचते ही सभी खिलाड़ीयों ने गर्म जोशी से उनका स्वागत किया स्वागत के कड़ी में मऊ स्टेडियम के क्रिड़ाअधिकारी मुकेश सब्रवाल और जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव अवनीश कुमार राय , सदा शिव राय ‘रविंद्र यादव ‘रजनीकांत राय, राजेश राय ,देवेंद्रनाथ राय ,इंद्रदेव राजभर ,दिनेश राजभर ,राजकुमार ,शिव कुमार ,डॉक्टर सत्यम एवं डॉक्टर विनय आदि लोगों ने स्वागत किया। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि अगर खिलाड़ियों और क्षेत्र के लोगो को जब भी मेरी आवश्यकता होगी मैं दिल्ली एम्स में सदैव मिलूंगा और हर संभव मदद के लिए तत्पर तैयार रहूंगा। अगर खिलाड़ी हमारे यहां पहुंचते हैं तो खिलाड़ियों को हर सम्भव मदद कि जायेगी और जिला कबड्डी एसोसिएशन मऊ खिलाड़ियों के खेल को आगे बढ़ाने के लिए लागातार कार्य कर रहा है । इसमें जो भी आवश्यकता होगी मैं तन-मन धन से सहयोग करूंगा तथा मैं इन खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको बधाई देता हूं।
संतदेव चौहान 12 फरवरी से दो दिनों से अपने गृह जनपद के 9 ब्लाकों के निवासियों से जाकर मिल रहे है जो कभी ना कभी किसी बीमारी से पीड़ित थे और एम्स गए तो श्री चौहान ने उसकी मदद किया इन लोगों से उनके जाकर हाल-चाल ले रहे हैं और उन्हें बता रहे हैं कि कभी और भी भविष्य में जरूरत पड़े तो जरूर हमें बताइए तथा 9 ब्लॉक के तमाम लोग उनका भव्य स्वागत करके उनका मनोबल बढ़ाया ताकि जनपद की लोगों की इसी तरह मदद करते रहे ।