जनपद गाजीपुर में बिजली विभाग से संबंधित कुछ समस्याओं के सम्बन्ध में भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने आज बिजली विभाग के अधिक्षण अभियंता ई० बृजेश कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
अमित कुमार सिंह ने बताया कि जनपद गाजीपुर के भदौरा प्रखंड अंतर्गत भतौरा गांव में एक 25 के. वी. का ट्रांसफार्मर एवं 6 बिजली पोल लगाने की मांग की गई है, जिससे स्थानीय किसानों को हो रही सिंचाई से सम्बंधित समस्याओं से निजात दिलाया जा सके। उन्होंने बताया कि हमारा संगठन जनपद के किसानों की समस्यायों का समाधान कराने हेतु प्रतिबद्ध है। साथ में जितेंद्र उपाध्याय, शिवम चौबे एवं मोनू प्रधान भी उपस्थित रहे।