गाजीपुर। रेवतीपुर विकास खंड के परिसर में सोमवार को ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों ने प्रवीण श्रीवास्तव के नेतृत्व में तीन सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। इसमें डीपीआरओ द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारीयो के विरुद्ध की जा रही दंडात्मक कार्रवाई का विरोध किया। आरोप लगाया गया कि डीपीआरओ द्वारा किसी भी ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर बिना स्पष्टीकरण के ही संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करा दी जा रही है, जिससे पूरा महकमा कुंठित है एवं अपने कर्तव्य निर्वहन से पदच्युत हो रहा है। इस मौके पर प्रवीण श्रीवास्तव ने कहां कि डीपीआरओ को अपने पदभार से मुक्त किया जाए, सभी ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी, विकास अधिकारीयों के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी वापस लिया जाए एवं तकनीकी खामियों के चलते धन वसूली की कार्रवाई में संबंधित को दोषी ठहराया जाए। क्योंकि उनके मापन के बाद ही धन भुगतान की कार्रवाई की जाती है। कहा कि जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं हो जाती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
इस अवसर पर पुनीत यादव, आनंद प्रकाश, मनीष राय, जितेंद्रर यादव, अवनीश कुमार, मीनू राय, सुरेश प्रसाद, आलोक कुमार, सरोज सिंह, अशोक राय आदि मौजूद थे।