जेल जाने तक संघर्ष जारी रहेगा: विनित तिवारी
गाजीपुर ।
चर्चित नूरपुर काण्ड के पीडितों को न्याय नहीं मिलने पर आज गुरुवार को पीडित जिला मुख्यालय स्थित स्व० सरजू पाण्डेय पार्क में धरने पर बैठ गये। इनके समर्थन में जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष विनित तिवारी और पूर्व सैनिकों के संगठन का भी सहयोग मिल रहा है।
नूरपुर कांड के भारतीय सेना के जवानों पर हुई बर्बरता को लेकर सरजू पांडेय पार्क में धरने में जदयू व पूर्व सैनिकों की संस्था वेट्रान्स इंडिया के पदाधिकारी शामिल हैं। समाचार लिखे जाने तक धरना शान्ति पूर्वक शारिरिक दुरी का पालन करते हुए जारी है
जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष विनित तिवारी ने कहा कि पृ्र्व सैनिकों का इस तरह अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए मुझे जेल भी जाना पड़ा तो मुझे गर्व होगा। उन्होंने कहा कि घटना के बाद प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री पीड़ित परिवार के घर जाकर आश्वासन दिया था लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन इनको न्याय नहीं दे रहा जबकि आरोपित पुलिस वालों को बहाल किया जा रहा है।
इस धरने में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के अतुल पाण्डेय सहित अन्य विप्र बन्धुओं का भी साथ मिला है।