गाजीपुर। जमानियां थाना क्षेत्र अंतर्गत महेंवा गांव के पास चितावनपट्टी के प्रधानपति अशोक यादव(41)को बदमाशों ने सोमवार की सुबह गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर उन्हे वाराणसी रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चितावनपट्टी के प्रधानपति अशोक यादव हर सोमवार को महेंवा स्थित शिव मंदिर जाते थे। आज सुबह वह मंदिर जा रहे थे कि रास्ते में दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली उनके सीने में लगी है। घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर क्षेत्राधिकारी जमानियां और एसएचओ जमानियां मौके पर पहुंच गये। आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल लाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में कोतवाल ने बताया कि घायल को उपचार के लिए वाराणसी ले जाया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी होगी।