समाजवादी पार्टी ने खिलाड़ियों के लिए उठाई आवाज़, किया “खिलाड़ी घेरा” का आयोजन
संकलन : विपिन गुप्ता अरौल बिल्हौर
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती व राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज 29 अगस्त रविवार को समाजवादी पार्टी द्वारा खिलाड़ियों की आवाज़ बुलंद करने के लिए “खिलाड़ी घेरा” कार्यक्रम आयोजन संपन्न हुआ।
जिला कानपुर नगर के बिल्हौर विधानसभा के अरौल क्षेत्र में समाजवादी पार्टी नेत्री रचना सिंह द्वारा “खिलाड़ी घेरा” बनाकर बड़े मैदान पर दौड़ प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने 400 मीटर, 800 मीटर व 1600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभागी बने। 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम सन्नी राठौर, द्वितीय आकाश कुमार व तृतीय स्थान पर कासिम रहे। 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम अनुराग, द्वितीय प्रयांशु व तृतीय स्थान पर छोटू रहे।और 1600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में घातक प्रथम,हरिओम यादव द्वितीय व नितिन तृतीय स्थान पर रहे। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभा खिलाड़ियों को समाजवादी पार्टी नेत्री रचना सिंह व ककवन ब्लाक प्रमुख विनय यादव ने मैडल व ट्रॉफी शील्ड देकर सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया।
विभिन्न खेलों के जिला स्तर व मंडल स्तर खिलाड़ियों को भी शील्ड चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।समाजवादी पार्टी का “खिलाड़ी घेरा” कार्यक्रम युवा खिलाड़ियों के लिए उठी आवाज़ खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाती है।