कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आज जनपद के रायगंज स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में रोटरी क्लब गाजीपुर की कोषाध्यक्ष व इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा तथा राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन की वाईस चेयरपर्सन विनीता सिंह बतौर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में अंकिता सिंह तथा अति-विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला प्रचारक सूरज जी उपस्थित थे।राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में विद्यालय के 125 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया | सभी प्रतिभागियों ने राधा व कृष्ण का रूप धारण किया था | इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया | सम्पूर्ण विद्यालय प्रांगण आज राधा-कृष्णमय बन गया था।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पी.जी. कक्षा की मन्नत व एल.केजी की अनवी राज की जोड़ी ने प्रथम व सिद्धि पटवा व रसिक महली की जोड़ी एवं द्वितीय स्थान पर तथा यू.केजी की मनस्वी पाण्डेय तथा अंश विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रथम, द्वितीय तथ तृतीय स्थान पर आये प्रतिभागियों के अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि विनीता सिंह ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रबंधतन्त्र तथा प्राचार्य व शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आज भी विद्याथियों को अनुशासन में रहने के साथ-साथ उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है।इस विद्यालय के बहुत से छात्र व छात्राएं वरिष्ठ पदों पर कार्यरत होने हुए अपने-अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन कर रहे हैं | राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के तरफ से उन्होंने विद्यालय में उपस्थित समस्त विद्यार्थियों को हिंदी व् अंग्रेजी की ज्ञानवर्धक पुस्ताकों का वितरण किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनीता सिंह, विशिष्ठ अतिथि अंकिता सिंह व अतिविशिष्ट अतिथि सूरज के अतिरिक्त सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रबन्धक कृष्णानंद उपाध्याय, प्राचार्य दाऊ जी उपाध्याय, समस्त शिक्षक -शिक्षिकाएं व बच्चे तथा उनके अभिभावक उपस्थित थे।
सरस्वती शिशु मंदिर में राधा कृष्णा रूप सज्जा प्रतियोगिता सम्पन्न।
By शिवम् चौबे
0
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES