अमेठी-रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने सस्पेंस खत्म कर दिया है. राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं, अमेठी से केएल शर्मा कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे. अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा का पूरा नाम किशोरी लाल शर्मा है. जानकारी के अनुसार वे गांधी परिवार के करीबी माने जाते हैं.
शुक्रवार यानी आज अमेठी और रायबरेली सीट पर नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन है और इसके मद्देनजर पार्टी के अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुकी हैं.
इससे पहले खबर थी कि प्रियंका अमेठी से चुनाव लड़ सकती हैं, मगर सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि अमेठी से केएल शर्मा को कांग्रेस अपना उम्मीदवार बना सकती है, जबकि राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि सोनिया गांधी ने वर्ष 2004 से 2024 तक रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. हालांकि, वह अब राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो गई हैं. रायबरेली राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी का पारंपरिक निर्वाचन क्षेत्र रहा है.