गाजीपुर। आज बुद्धवार 20 अक्टूबर को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के युवा जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में मरदह ब्लाक के मरदह बस स्टैंड से लेकर शशि सिंह के घर तक संगठन के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने मार्च निकाल कर यह मांग किया कि शशी सिंह के ऊपर लगे फर्जी मुकदमे वापस करने, एसटी एससी एक्ट वापस लेने तथा जातिवाद की राजनीति बंद करने के नारे के साथ भ्रमण करते हुए उनके दरवाजे पर पहुंचा।
इस दौरान सभा हुई सभा को संबोधित करते हुए युवा जिला अध्यक्ष ने कहा कि 14 अक्टूबर को रामलीला के दौरान हुई घटना के बाद 15 अक्टूबर को सुलह समझौते की वकालत कर रहे जिला पंचायत सदस्य शशी सिंह के ऊपर राजभरों द्वारा हमला कर मारपीट कर घायल किया गया तथा नामजद मुकदमा होने पर भी आज तक अपराधी गिरफ्त में नहीं आ पाए हैं और तू और अपराध करने के बाद अपने कृत्य को छुपाने के लिए पुलिस के ऊपर पथराव कर दंगा फैलाने का भी कार्य किया गया और जितनी राजनीतिक पार्टियां है वह सीधे जो अपराधी हैं और जिन्होंने दंगा फैलाने का कार्य किया उसकी वकायद कर रही है और पीड़ित पक्ष के पास कोई नहीं जा रहा है और तो और पीड़ित के ऊपर राजकुमार पासवान जिसका कि इस पूरे प्रकरण से कोई लेना देना नहीं है राजनीति के तहत उसके द्वारा 16 अक्टूबर को रात 10:08 पर एससी एसटी एक्ट के तहत फर्जी मुकदमा शशि सिंह के ऊपर काम कराने का कार्य किया गया जिसका संगठन भरपूर विरोध करता है तथा इस फर्जी मुकदमों को तुरंत वापस करने की मांग करता है अगर ऐसा नहीं हुआ तो संगठन के कार्यकर्ता थाने की ईट से ईट बजाने का कार्य करेंगे लेकिन यह फर्जी मुकदमा वापस करा कर ही दम लेंगे और यह सारा फर्जी मुकदमा इसलिए काम किया गया है कि क्षत्रियों और स्वर्ण बिरादरी को दबाया जा सके और उनका उनके साथ समझौता कराया जा सके लेकिन इनका सोचना सरासर गलत है क्षत्रिय कमजोर नहीं है पूरा का पूरा संगठन शशि सिंह के साथ है और जरूरत पड़ी तो हम इसके लिए जेल भी जाने के लिए तैयार हैं लेकिन मुकदमा वापस होना चाहिए इस मौके पर उनके आवास से ही क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद से बात कर सख्त चेतावनी दी गई कि यह फर्जी मुकदमा वापस हो अन्यथा इसका अंजाम बहुत बुरा होगा ।
इस मौके पर कासिमाबाद ब्लाक के प्रभारी भूपेंद्र सिंह,सुरेंद्र सिंह,अवधेश सिंह,गोलू सिंह, बाराचवर प्रभारी अशोक सिंह और उनकी टीम मरदह ब्लाक अध्यक्ष शेषनाथ सिंह,मनजीत सिंह,गुड्डू सिंह,छोटू सिंह,सौरव सिंह,कौशल सिंह,युवराज सिंह,शिवम सिंह,सत्यम सिंह, प्रीतम सिंह,खर मंडल सिंह,भानु सिंह, अमित सिंह,अभिषेक सिंह के साथ-साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे