गाजीपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय कार्यक्रम ( विशेष शिविर) के चतुर्थ दिन आज गुरुवार 18 फरवरी को पी जी कॉलेज की तीनों इकाइयों द्वारा “प्लास्टिक हटाओ-पर्यावरण बचाओ एवं कॉटन बैग अपनाओ” जागरूकता रैली चयनित ग्राम गंगा विशुनपुर, कलवता और प्रसदपुर में विभिन्न नारो ‘ प्लास्टिक हटाओ- देश बचाओ, प्लास्टिक हटाना है- कॉटन बैग अपनाना है,पर्यावरण बचाओ- पालीथिन हटाओ, एक दो तीन चार- प्लास्टिक का बहिष्कार इत्यादि के साथ घर घर भ्रमण कर कॉटन बैग दिया गया और प्लास्टिक की बोतल-टिफिन से कैंसर का भी खतरा बना रहता
है। ये डाईऑक्सिन पानी में घुलकर हमारे शरीर में पहुंचता है। इसकी वजह से महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। लंबे समय तक प्लास्टिक के डिब्बे में बंद खाना नुकसानदायक हो सकता है। नुकसान को बताया गया। इस कार्यक्रम दौरान पूर्व विधायक उमा शंकर कुशवाहा को भी कॉटन का बाग दिया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ सत्येंद्र नाथ सिंह, डॉ जे के राव तथा डॉ हेमंत सिंह की देख रेख में चला।