रंगभरी एकादशी के अवसर पर अस्मिता नाट्य संस्थान के कलाकारों द्वारा फूल अबीर गुलाल उड़ा कर किया विविध रंगा-रंग कार्यक्रम
चंदौली। कुढ़े महादेव मंदिर प्रांगण में अस्मिता नाट्य संस्थान के संस्थापक/महासचिव नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता के निर्देशन में साहित्यिक – सांस्कृतिक नाट्य रंग-कला क्षेत्र से जुड़े लोगों ने फूल-अबीर-गुलाल उड़ाकर केमिकल युक्त रंगो का बहिष्कार करते हुए आने वाले होली पर्व को मनाने का संकल्प लिया गया।
विविध रंगा-रंग कार्यक्रम के क्रम में जोगिरा होरी गायन राम सिंह गोलू एवं संजय सागर ने प्रस्तुत किया। समूह नृत्य की प्रस्तुति – अंजु चौहान, गुलज़ार अंसारी, शमिना अंसारी, राजेश कन्नौजिया, पवन सैमसन, डीके शर्मा, संजय शर्मा, निक्की गुप्ता, राहुल सिंह, राजू ऐक्टर, रविशंकर, निर्देशक विजय कुमार गुप्ता ने किया।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि – डा. आनंद श्रीवास्तव एवं आयोजन के अध्यक्ष रणजीत यादव ( पूर्व चेयरमैन) ने कहा कि केमिकल युक्त रंगो और प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों का बहिष्कार करके आने वाले होली में हम लोग द्वेष भूलकर एकदूजे को गले लगायेंगे।
संचालन प्रमोद अग्रहरी, धन्यवाद ज्ञापन कवि इंद्रजीत निर्भीक ने किया।