गाजीपुर । रेवतीपुर स्थित मां भगवती औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र में आज रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण में प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्तिकरण और सुदृढ़ करने के लिए प्रशिक्षण ले रहे द्वितीय वर्ष के 72 छात्रों को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण का ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय राहुल ने किया। किया गया।
खबर यह भी : लेपटाप वितरण में कौन होगा मुख्य अतिथि
टैबलेट पाकर प्रशिक्षण ले रहे छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख श्री राय ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं को डिजिटल रूप में सुदृढ़ बनाने के लिए टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण का संकल्प लिया है। कहा कि छात्र-छात्राएं पढ़ाई कार्य में इसका प्रयोग करते हुए ज्ञान अर्जित करें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी राजेश प्रसाद, नायब तहसीलदार कौशल चौरसिया, सबइंस्पेक्टर शेहर शिद्धिकी, लाल बहादुर सिंह, समाजसेवी अनुप राय, सुभाष चन्द्र राय, शशि राय, रामबली यादव आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता भाजपा महामंत्री ओमप्रकाश राय एवं संचालन शिक्षक ओमकार राय ने किया। अंत में आईटीआई प्रबंधन उपेंद्र कुमार शर्मा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।