गाजीपुर।आज़ादी का अमृत महोत्सव भारत के स्वतंत्रता की 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में देश के हर विभाग , हर व्यवस्था के माध्यम से हर स्तर तक मनाया जा रहा है। उसी क्रम में आज रेवतीपुर ब्लॉक मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया है जिसके मुख्य वक्ता डा०विकास कुमार सिंह, राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, के प्राचीन इतिहास के प्रवक्ता रहे इस दौरान उन्होंने कहा कि इतिहास में जो नया शोध आ रहे हैं उसको पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए। भारत के नजर से इतिहास लेखन की आवश्यकता है इस दौरान उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक मूल्यों पर होना चाहिए इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक स्व. विश्वनाथ शर्मा के पुत्र व इतिहासकार विश्वविमोहन शर्मा ने क्षेत्रीय स्वतंत्रता संग्राम गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सैनिक कन्हैया यादव ने किया ।विशिष्ट अतिथि कै० बब्बन राम और संचालन सुरेश राय चुन्नी व मृतुजंय राय ‘अमर’ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान मौजूद लोगों में समाजसेवी सच्चिदानंद राय ‘चाचा’,जिला महामंत्री भाजपा ओमप्रकाश राय, ग्राम प्रधान रेवतीपुर राकेश राय,शिवम् चौबे,बालमुकुंद पाण्डेय, आकाश राय,हरि शंकर, राज राय,शिवम् ओझा,रणधीर यादव, रितेश राय रामविलास चौरसिया, जन्मेजय चौरसिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।