गाजीपुर। रेवतीपुर की पूर्व ग्राम प्रधान आशा राय के निवेदन पर डा. प्रीतम सिंह फाउंडेशन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर के लिए दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा इन उपकरणों के लिए आपूर्ति होने वाले विद्युत को नियंत्रण के लिए 2 वोल्टेज का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया। पूर्व प्रधान आशा राय ने अस्पताल परिसर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. मनीष कुमार को सुपुर्द किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि करोना की तीसरी लहर को देखते हुए जो भी सहयोग होगा, उसको करने का प्रयास किया जाएगा। किसी को भी ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर उपेन्द्र राय,डा. जितेंद्र कुमार, फार्मासिस्ट संजय मिश्रा, उपेंद्र कुमार शर्मा, परशुराम राय, शिवमंगल यादव, सुभाषचंद्र राय, झुन्नू राय, विनीत सिंह, शिवशंकर चौबे, शशांक शर्मा, रजत शर्मा, अनूप राय, रामबली यादव व अस्पताल के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।