गाजीपुर। बीते दिनों रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डा. इमाम हुसैन सिद्दकी के ऊपर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला एवं पुरूष कर्मियों ने उत्पीड़न सहित अन्य गंभीर आरोप लगाया था। उनके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सीएमओ को पत्रक देते हुए पूरे मामलें की गंम्भीरता पूर्वक जांच करने के साथ तत्काल प्रभाव से उनके स्थानान्तरण की मांग की थी। इससे पूर्व शनिवार को सी एम ओ कार्यालय पर रेवतीपुर स्वास्थ केन्द्र से जुड़े स्वास्थकर्मी प्रदर्शन भी किये थे। मांग पूरा न होने से कर्मियों ने बुधवार को ओपीडी एवं इमरजेंसी छोड़ अन्य सभी कार्यों का बहिष्कार शुरू कर दिया।
कार्य बहिष्कार की जानकारी होते ही विभागीय आला-अधिकारियों में हडकंम्प मच गया। सीएमओ के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्सा्धिकारी डा. डीपी सिन्हा एवं प्रशासनिक अधिकारी प्रेमचन्द चौहान स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। कर्मियों से कार्य बहिष्कार समाप्त कर काम पर लौटने की बात कही, लेकिन आक्रोशित कर्मियों ने कहा कि चिकित्सा्धिकारी इमाम हुसैन सिद्दकी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जब तक उनका स्थानांतरण नहीं हो जाता, तब तक हम लोग काम पर नहीं लौटेंगे। इसके बाद जांच अधिकारी डीपी सिन्हा ने कार्य बहिष्कार कर रही महिला एवं पुरूष कर्मियों का लिखित एवं मौखिक बयान दर्ज किया। कार्य बहिष्कार के चलते नियमित टीकाकरण का कार्य पूरी तरह प्रभावित रहा। ब्लाक अन्तर्गत 24 टीकाकरण केन्द्रों में से महज तीन केन्द्रों पर ही टीकाकरण हुआ। साथ ही अन्य विभागीय कार्य भी प्रभावित रहे। कार्य बहिष्कार के कारण कार्यालय पूरी तरह से बन्द रहे। इस मामलें में जांच अधिकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डीपी सिन्हा ने कहा कि कार्य बहिष्कार के कारण नियमित टीकाकरण प्रभावित रहा। कहा कि कर्मियों द्वारा किए गए शिकायत की जांच उनके लिखित बयान के जरिए की जा रही है, जिसकी रिपोर्ट विभागीय आला-अधिकारियों को सौंप दी जाएगी। इसमें जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।