गाजीपुर। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कल्यानपुर में रविवार की रात भयंकर आग लगने से दर्जनों लोगों के आशियाने जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों के अनुसार इस भयंकर अग्निकांड में अमेरिका यादव, राजेश यादव, संजय यादव, गुड्डू यादव, उपेंद्र यादव ,श्रीबल यादव तथा अन्य कई लोगों के आशियाने जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों के अनुसार फायर ब्रिगेड को रात्रि 1:00 बजे के लगभग मदद के लिए फोन किया गया तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी को पहुंचने में लगभग घंटों लग गये, तबतक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी और काफी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
घटना की सूचना पर उपजिलाधिकारी सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया, कानूनगो राकेश राय,पुर्व ब्लॉक प्रमुख मुकेश राय,पुर्व ग्राम प्रधान लालमन यादव, राजस्व लेखपाल उपेन्द्र यादव ,सिद्धनाथ उपाध्याय, अरविंद कुमार, अखिलानंद त्रिपाठी, थानाध्यक्ष रेवतीपुर प्रशान्त चौधरी इत्यादि जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पंहुच कर मौका मुआयन किया।आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। ग्राम प्रधान रमेश यादव ने बताया कि इससे कई लोगों के आशियाने तबाह हो गये है।ग्राम प्रधान ने शासन-प्रशासन से रेवतीपुर ब्लॉक मुख्यालय पर फायर स्टेशन बनवाने की मांग किया है।