ग़ाज़ीपुर। दिवाली से एक दिन पहले ग़ाज़ीपुर कांग्रेस के छात्र संगठन राष्ट्रीय भारतीय छात्र संगठन ग़ाज़ीपुर के लिए खुशखबरी का दिन रहा है।
ग़ाज़ीपुर NSUI के पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित खरवार को NSUI उत्तर प्रदेश पूर्वी का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया।
रोहित खरवार लगातार छात्र राजनीति में सक्रिय रहते हुए पी जी कॉलेज गाज़ीपुर छात्रसंघ के चुनावों में अहम भूमिका निभाते रहे है।
2017 से ही कांग्रेस के छात्र संगठन में सक्रिय है एक सामान्य से कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने दिन वर्षों तक मजबूती से कार्य करते और राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ने उन्हें एक नया मुकाम दिया जिसमें उन्होंने लगातार 22 दिन गाँव गाँव पंजीकरण का अभियान चलाए और उत्तर प्रदेश पूर्वी में छठवां स्थान प्राप्त किए उसके बाद शिर्ष नेतृत्व ने उन्हें ग़ाज़ीपुर की कमान दी उंसके बाद भी संघर्ष जारी रखे और जिले में NSUI को एक मजबूत टीम में तब्दील कर बहुत से छात्रों के NSUI के विचारधारा से जोड़े आपको बताते चले रोहित खरवार जिला मऊ के तहसील मोहम्दाबाद गोहाना के एक गाँव सरौंदा के निवासी है पी जी कॉलेज से बीएससी कृषि से स्नातक करने बाद उच्च शिक्षा के लिए प्रयागराज चले गए जिसके वजह से ग़ाज़ीपुर NSUI की टीम उन्हें छोड़नी पड़ी लेकिन उनसे बात करते समय उन्होंने बताया कि जहाँ भी रहेंगे NSUI के लिए कार्य करते रहेंगे।
अब शिर्ष नेतृत्व ने उनके ऊपर विश्वास करते हुए दीवाली से एक दिन पहले अपने प्रदेश टीम की घोषणा किया जिसमें रोहित खरवार को प्रदेश महासचिव जैसे बडे पद की जिम्मेदारी सौंपी।
रोहित खरवार ने शिर्ष नेतृत्व के साथ ही साथ NSUI ग़ाज़ीपुर, ग़ाज़ीपुर कांग्रेस व पी जी कॉलेज छात्रसंघ एवं समस्त अपने शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया है।