02 अक्टूबर गाँधी जयंती के अवसर पर जनपद की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आह्वान पर मुख्य अतिथि वाराणसी मंडल के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अगुवाई में सम्पूर्ण भारत वर्ष में चल रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जनपद में कार्यरत समाजसेवी संस्थाओं रोटरी क्लब, इनर व्हील क्लब व रोटरेक्ट क्लब द्वारा संयुक्त रूप से जनपद के भिन्न-भिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चला कर लोगों को साफ़-सफाई के प्रति जागरूक किया गया।
इसी क्रम वातावरण के संरक्षण के उद्देश्य से विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर रो० कुमार परिमल (मुख्य प्रबन्धक – भारतीय स्टेट बैंक) ने गोरा बाज़ार स्थित रवीन्द्रनाथ टैगोर पार्क के सुन्दरीकरण करने के उद्देश्य से गोद लेने की घोषणा की। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जनपद के मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य सहित समस्त प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी सुबह से स्वच्छता को लेकर तत्पर थे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया | कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के रोटरी चौराहा, सैनिक चौराहा सहित जनपद के कई हिस्सों का दौरा किया तथा वातावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने साफ़-सफाई को लेकर संतोष किया | उन्होंने रोटरी क्लब के कार्यों की सराहना की | मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा से बात करते हुए रोटरी क्लब तथा इनर व्हील क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी महोदया नितांत बेहद ही सरल व विनम्र स्वभाव की धनी होने के साथ-साथ कुशल व दक्ष प्रशासक व मृदुभाषी हैं | स्वच्छता को लेकर बेहद ही संजीदा रहती हैं।
डायरेक्टर क्लब सर्विसेज रो० संजीव कुमार सिंह ने प्रतिभागी संस्थाओं रोटरी क्लब, इनर व्हील क्लब, रोटरेक्ट क्लब सहित राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन एवं गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का मंडलायुक्त से परिचय करते हुए बताया कि उनकी संस्था जिलाधिकारी महोदया के आह्वान पर व उनके द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए हमेशा से ही समाजसेवी कार्यों के लिए तत्पर रहती है।
मंडलायुक्त के गाजीपुर प्रवास के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीएम व एडीएम अधिकारी सहित समस्त पुलिस प्रशासन अपने-अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन कर रहे थे | इस अवसर पर आम जनता से अपील की गई स्वच्छता की पहल अपने-अपने घरों से शुरू करें | घर साफ़ होंगे तो मोहल्ला अपने आप साफ़ हो जायेगा और मोहल्ला साफ़ हो गया तो शहर भी साफ़ हो जायेगा।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब गाजीपुर के अध्यक्ष सैयद जीशान जिया, सचिव रो० विनीता सिंह सहित डायरेक्टर क्लब सर्विसेज रो० संजीव कुमार सिंह, रो० राजेश प्रसाद, रो० संजर नासिर, रो० कुमार परिमल, रो० संजय राय इनर व्हील अध्यक्षा श्रीमती विनीता सिंह, सचिव राजश्री सिंह, रोटरेक्ट क्लब से सुब्रोतो एवं शिवम् रस्तोगी, राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन से भरत कुशवाहा, रोहित जयसवाल, संजय यादव, शायरा परवीन, नाजिश हुसैन, नसरीन नाज़, अंजुम आरा, गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से रंजन सिंह, शहंशाह खान, पवन राय, अश्वनी सहित क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के अध्यक्ष वैभव सिंह सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के खिलाडी इस रैली में शामिल थे।