गाजीपुर : पंश्चिम बंगाल के कोलकत्ता में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या के मामले में कल रोटरी क्लब गाजीपुर के अध्यक्ष रो० चंद्रेश्वर प्रसाद चौबे व सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल तथा इनर व्हील क्लब गाजीपुर की अध्यक्षा विनीता सिंह व सचिव राजश्री सिंह के नेतृत्व में रोटरी क्लब तथा इनर व्हील क्लब ने जनपद के डॉक्टरों के साथ मिलकर अफ़ीम फैक्ट्री से सरजू पाण्डेय चौराहा तक कैंडल मार्च रैली निकाला गया।
कैंडल मार्च रैली के दौरान सभी डॉक्टरों ने सफ़ेद कोट पहन आला लेकर कला फीता बाँधकर घटना का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रकट किया।
रैली में शामिल सभी ने सरकार से पीडिता के लिए न्याय की गुहार लगायी | पत्रकारों वार्ता के दौरान इनरव्हील अध्यक्षा विनीता सिंह ने कहा कि “उनकी इनर व्हील संस्था कोलकत्ता में हुए इस अमानवीय घटना के सख्त खिलाफ हैं। जीवनदान देने वाले डॉक्टरों के साथ किसी भी प्रकार दुष्कर्म व दुर्व्यवहार अक्षम्य है।
उनकी संस्था सरकार से कोलकत्ता कांड में लिप्त दोषियों के विरुद्ध कठोर सजा की मांग करती है “| इस दौरान रो० जे.एस. राय ने बताया कि यदि सरकार ने शीघ्र ही दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं की तो आगे चलकर बड़े स्तर पर आन्दोलन करने पर विचार किया जायेगा।
रोटरी अध्यक्ष रो० चंद्रेश्वर प्रसाद चौबे ने कहा कि उनकी संस्था पीडिता को न्याय दिलाने के लिए हर कदम पर डॉक्टरों के साथ हैं ।
इस कैंडल मार्च रैली में रोटरी क्लब अध्यक्ष रो० चंद्रेश्वर प्रसाद चौबे व सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल के अतिरिक्त डायरेक्टर क्लब सर्विसेज रो० संजीव कुमार सिंह, विनीता सिंह, रो० डॉ० उमेश चन्द्र राय, सैयद जीशान जिया, विनय कुमार सिंह, संजर नासिर, रो० डॉ० जे.एस. राय, रो० डॉ० राजेश राय, रो० डॉ० राजेश सिंह आदि तथा इनर व्हील क्लब गाजीपुर की अध्यक्षा विनीता सिंह व सचिव राजश्री सिंह के अतिरिक्त डॉ० नमिषा, साक्षी जयसवाल, रेनू चैहान सहित बड़ी संख्या में जूनियर तथा सीनियर डॉक्टर शामिल थे।