सामाजिक कार्य में अग्रिणी भूमिका निभाते हुए समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब गाजीपुर ने आज एन.वाई सुहासिनी मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर के सामने स्थित हाता में एस.आर.एम पब्लिक स्कूल, लाल दरवाजा के छोटे बच्चों के साथ बसंत पंचमी का पर्व मनाया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब ने कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धक पुस्तक, कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर आदि पाठ्यसामग्री सहित अमूल खीर का वितरण किया गया |
रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो० चंद्रेश्वर प्रसाद चौबे ने बताया कि रविवार की साप्ताहिक बैठक में निर्णय लेने के उपरांत बहुत ही कम समय में बसंत पंचमी उत्सव का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्कूल प्रबन्धक विवेक गुप्ता ने रोटरी क्लब के अध्यक्ष व सचिव को स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा स्कूल के तरफ से रोटरी क्लब को प्रशस्तिपत्र प्रदान किया।
रोटरी क्लब के डायरेक्टर क्लब रो संजीव कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को सम्पन्न हुए बैठक में रो० बरुन कुमार अग्रवाल को आगामी सत्र के अध्यक्ष पद के लिए नामित किया गया है, जो कि 01 जुलाई से अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे।
बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने रो० बरुन कुमार अग्रवाल को अध्यक्ष पद पर नामित किये जाने पर बधाई दी।
इस कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष रो० चंद्रेश्वर प्रसाद चौबे, सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल व कोषाध्यक्ष रो० विनीता सिंह के अतिरिक्त डायरेक्टर क्लब रो० संजीव कुमार सिंह, रो० असित सेठ, रो० सैयद जीशान जिया, रो० ओम प्रकाश सैनी, रो० संजर नासिर तथा अतिथि सुभाष चन्द्र गुजराती सहित एस.आर.एम पब्लिक स्कूल की शिक्षिका प्रियंका वर्मा, प्रियांका शर्मा, हजरा खान, सबिया बनो व मुस्कान सहित एस.आर, एम स्कूल के विद्यार्थी शामिल थे।