स्कूल संचालक फरार
गाजीपुर। एसटीएफ लखनऊ, आबकारी और नोनहरा थाना पुलिस ने गुरुवार की देर रात चेकिंग के दौरान तीन शराब तस्करों को डीसीएम पर लदे शराब के साथ गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर एक विद्यालय में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ शराब बनाने का उपकरण बरामद किया। शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्तों को मीडिया से मुखातिब कराया। उन्होंने कि बताया कि बरामद शराब की कीमत लगभग 55 लाख है। गिरफ्त में आए तस्कर मऊ, बलिया आदि जिलों में आगामी पंचायत चुनाव में शराब की सप्लाई करने की फिराक में थे।
एसपी ने बताया कि लखनऊ से आए एसटीएम प्रभारी उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर नोनहरा थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह और आबकारी टीम की संयुक्त टीम के साथ रात करीब 12 बजे चेकिंग के दौरान महेशपुर बाजार से एक डीसीएम कंटेनर में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर रोहिली गांव स्थित एमजेआरपी पब्लिक स्कूल में टीम ने दबिश देकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। छापामारी के दाैरान एक दस चक्का ट्रक, 1250 पेटी अंग्रेजी शराब, 2 ड्रम स्प्रीट चार सौ लीटर, 33440 छोटी-बड़ी खाली शीशी, ढक्कन 78205, 33 विभिन्न ब्रांड के रोल, 1 सीलिंग मशीन, 12 शीशी कैरमल (कलर), 12 किलो यूरिया, 5 मोबाइल, 2 आधार कार्ड, 1 एटीएम कार्ड, 1 डीएल, 1वोटर आईडी, 2550 नकदी के साथ शराब बनाने का अन्य उपकरण बरामद किया। एसपी ने बताया कि गिरफ्त में आए अभियुक्तों में सुल्तानपुर जनपद के चांदा के शिवपुर निवासी हसन, इसी जिले के धम्मौर थाना के दिखौली निवासी करामत अली, देवरिया रामगुलाम टोला निवासी गोविंद शाह और म.प्र. के थाना तरारात झिला खरगौन के बलशमत निवासी जावेद मेवाती शामिल है। फरार मऊ के ब्रह्मस्थान कोतवाली निवासी धर्मेन्द्र मौर्य और एमजेआरपी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक प्रदुम्न राम की तलाश की जा रही है। अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार करने वाली टीम में एसटीएफ के जावेद आलम, चंद्रप्रकाश मिश्रा, कविंद्र साहनी, मृत्युंजय कुमार सिंह, कमांडों रमाशंकर यादव, चालक नागेश मिश्रा, नोनहरा थाना के उपनिरीक्षक वंशबहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल मनोज वर्मा, कां दिनेश कुमार, कां. मनीष यादव, कां. प्रदीप कुमार, कां. पंकज तिवारी कां. मनीश कुमार और आबकारी टीम के आबकारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह, निरीक्षक विनोद कुमार, निरीक्षक जमशेद आलाम और आरक्षी राजेश शुक्ल शामिल थे। इस कामयाबी के लिए एसपी ने टीम को 25 हजार पुरस्कार की घोषणा की।