गाजीपुर । कहवात है कि किसी कार्य में लगन से लग जाएं तो पुरी कायनात उसे पुरा करने में जुट जाती है। कुछ ऎसा ही हुआ जब P.W.D. से टेंडर निकाले जाने के बाद भी क्षेत्रीय सड़कें अपनी दशा पर रो रहीं थी तब युवा बसपा नेता आगे आये। अधिकारियों से कई बार मिलने से लेकर धरना प्रदर्शन करने का ज्ञापन सहित अनेक प्रयास हुए। आज क्षेत्र की अधिकांश ग्रामीण सड़कों का मरम्मत हो गया।
मालूम हो की जनपद के रेवतीपुर ब्लाक अन्तर्गत खराब के मरम्मत के लिये P.W.D.1 द्वारा मई महीने मे टेन्डर निकाला गया व एक माह में काम करने का समय रखा गया था, लेकिन 4 माह गुजर जाने के बाद सड़क मरम्मत का कार्य नहीं शुरु हुआ तब छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने मामले को अपने हाथ में लिया। ex.e.n को 29 सितम्बर पत्र सौपा और 15 अक्टुबर तक काम शुरू न करने पर अल्टीमेटम देते हुए धरने पर बैठने की चेतावनी दे दी। चेतावनी के बाद जिले के आला अधिकारियों का दौरा शुरु हुआ। छात्रनेता के इस मुहिम में भारत प्राइम लगातार साथ था। अधिशाशी अभियन्ता मौके पर पहुँच काम कराने का आश्वासन दिया।अगले दिन काम शुरू हो गया आज क्षेत्र के सड़के बन कर तैयार हैं। इसे लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है।