फिल्म निर्माता साजिद खान पर Paula का यौन उत्पीड़न का आरोप। उन्होंने कहा साजिद खान पर 2018 में #MeToo मूवमेंट के लिए आरोप लगाना चाहती थी। 17 साल की उम्र में साजिद खान ने उनका यौन उत्पीड़न किया था। इससे इससे पहले अभिनेत्री सलोनी चोपड़ा और महिला पत्रकार भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुके हैं।
भारतीय मॉडल और अभिनेत्री पाउला ने एक चौंकाने वाले बयान में फिल्म निर्माता साजिद खान पर सिर्फ 17 साल की उम्र में यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। एक लंबे इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने सीधे कहा कि वह भी साजिद खान पर दो हजार अट्ठारह में #MeToo मूवमेंट के लिए आरोप लगाना चाहती थी लेकिन बोलने की हिम्मत नहीं कर सकी क्योंकि वह अपने परिवार के लिए कमाना चाहती थी। बुधवार को पाउला द्वारा साझा की गई पोस्ट में सबसे पहले उन्होंने कैप्शन दिया…
इससे पहले कि लोकतंत्र मर जाए और मुझे बोलने की कोई स्वतंत्रता नहीं रहे, मुझे लगा कि मुझे बोलना चाहिए!
पाउला ने नोट की शुरुआत यह लिखकर कि की #MeToo आंदोलन के दौरान वह अपने परिवार के कारण चुप रही और अब जब वह उनके साथ नहीं रहती हैं तो वह बोलना चाहती हैं। अब वह जनता को यह बताने की हिम्मत रखती हैं कि 17 साल की उम्र में साजिद खान ने उनका यौन उत्पीड़न किया था। पावला ने कहा कि फिल्म निर्माता ने गंदी बातें की और उसे छूने की कोशिश की उन्होंने पावला को हाउसफुल में भूमिका पाने के लिए उनके सामने स्ट्रिप करने के लिए कहा।
उन्होंने आगे लिखा कि जब मी टू आंदोलन शुरू हुआ तो बहुत से लोगों ने साजिद खान के बारे में बात की लेकिन मैंने हिम्मत नहीं की क्योंकि हर दूसरे अभिनेता की तरह जिसका कोई गॉडफादर नहीं है और मुझे एक परिवार के लिए कमाना पड़ता था। अब मेरे पास माता-पिता नहीं है। मैं अपने लिए कमा रही हूं। मैं यह बताने की हिम्मत कर पा रही हूं कि मुझे 17 साल की उम्र में साजिद खान ने परेशान किया था उन्होंने कहा उसने मुझसे गंदी बात की उसने मुझे छूने की कोशिश की यहां तक की उसने अपनी आने वाली हाउसफुल मूवी में भूमिका पाने के लिए सिर्फ उसके सामने स्ट्रिप करने के लिए कहा।
पाउला आगे कहती हैं भगवान जानता है कि उसने कितनी लड़कियों के साथ ऐसा किया है। मैं अब दया के लिए नहीं आ रही हूं। यह सब इतना है कि जब मैं एक बच्ची थी तो यह मुझे बुरी तरीके से अफेक्ट किया लेकिन यह अच्छा समय नहीं है? यह दोगला इंसान ना केवल कास्टिंग काउच के लिए बल्कि जोड़-तोड़ के लिए और आपके सपनों को चोरी करने के लिए सलाखों के पीछे होना चाहिए पर मैं रुकी नहीं। लेकिन मैंने जो गलत किया है वह यह है कि मैंने इसके बारे में बोला नहीं!!