गाजीपुर। अवैध बालू खनन रोकने और उन पर लगाम कसने के लिए शनिवार को सीओ सिटी ओजस्वी चावला, राजा गंज चौकी प्रभारी गोविंद मौर्य ने शनिवार की सुबह सुखदेव पुर चौराहा के पास से पांच बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़कर कोतवाली लाकर सीज कर दिया गया। पुलिस की इस कारवाही से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है हालांकि इससे पूर्व भी इस तरह की कार्यवाही हुई है। यहाँ तक कि पिछले साल पुलिस अधीक्षक ने रजागंज चौकी सहित सुहवल थाने के सिपाहियों को हटा कर कड़ा संदेश देने का काम किया था फिर भी अवैध खनन जारी है।
इससे पूर्व में भी सदर एसडीएम ने कई बालू लदे ट्रैक्टरों को सीज किए थे और जुर्माना वसूला गया था।