तिमारपुर क्षेत्र के इंदिरा बस्ती में वितरण
मानवता की सेवा सर्वोपरि: दीलिप पाण्डेय
भले ही लोगों के मन से कोरोना का भय कम हो रहा है लेकिन अभी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे है। त्यौहारों का सीजन है लोग इधर-उधर आना जाना करेंगे ऐसी में जरूरी की अपने बचाव के लिए घर से जब भी बाहर निकले मास्क लगाकर निकले और बार-बार साबुन या सैनेटाजर से हाथ को साफ करें।
तिमारपुर क्षेत्र के विधायक दिलीप पाण्डेय द्वारा संचालित राधिका प्रह्लाद फाउंडेशन ओर इंदिरा बस्ती में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सैकड़ों लोगों सेनेटाइजर बांटे गए। सेनेटाइजर देते हुए कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक भी किया।
दिलीप पाण्डेय ने इस दौरान कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम ऐसी मुश्किल की घड़ी में देश की सेवा कर रहे है। उन्होंने कहा कि अभी भी कोरोना वायरस पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, इसलिए अपने बचाव में जब भी घर से बाहर जाना हो तो मास्क लगाकर ही जाए।