संजय शेरपुरिया ने पूर्वांचल के पशुपालकों को दिया बड़ा तोहफा

0
253

नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (एन.डी.आर.आई) और पूर्वांचल के नामांकित संस्थान, युथ रूरल एंटर प्रेन्योर फाउंडेशन के बीच, सरदार पटेल जन्मजयंती के शुभ दिन पर एक एम.ओ.यू (करार) साइन हुआ । इस करार के मुताबिक पूर्वांचल के पशुपालकों को अब अच्छे नस्ल के गाय, भैंस, बकरी जैसे पशुओं को पाने के लिए एवं अपने पशुओं को अच्छे तरीके से पालन करने के लिए एन.डी.आर.आई. के द्वारा प्रशिक्षण एवं तकनीकी मार्गदर्शन दिया जाएगा ।

इस मौके पर एन.डी.आर.आई. के निदेशक धीर सिंह और युथ रूरल एंटर प्रेन्योर फाउंडेशन के मुख्य मार्गदर्शक संजय शेरपुरिया के बीच करनाल स्थित संस्थान पर लंबी चर्चा हुई । पूर्वांचल के किसानों को आने वाले दिनों में दूध उत्पादन से और भी ज्यादा फायदा मिले उसके लिए एक व्यूह रचना तैयार की गई और तुरंत ही इस योजनाओं को अमल में लाने का फैसला किया गया ।

इस अवसर पर फाउंडेशन के निदेशक अरुण कुमार सिंह, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर इंदुप्रकाश सिंह, एवं डेयरी उद्योग के जाने माने कंसलटेंट विवेक सक्सेना भी उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here