वाराणसी/ गाजियाबाद ( 6 जून)।उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 16 साल पहले हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में गाजियाबाद जिला एवं सत्र न्यायालय ने आतंकी वलीउल्लाह खान को फांसी की सजा सुनाई है।इसके अलावा वलीउल्लाह को एक दूसरे मामले में उम्रकैद की सजा दी गई है।बता दें कि साल 2006 में वाराणसी में हुए सीरियल ब्लास्ट में 20 से अधिक लोगों की मौत हुई थी, तो 100 से अधिक लोग घायल हुए थे। गाजियाबाद के जिला सत्र न्यायाधीश जितेंद्र कुमार सिन्हा ने वलीउल्लाह खान को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज दो मामलों में सजा का ऐलान किया है।
बता दें कि वाराणसी सीरियल ब्लास्ट के आतंकी वलीउल्लाह खान को गाजियाबाद जिला एवं सत्र न्यायालय ने बीती 4 जून को दोषी करार दिया था. वहीं, सोमवार (6 जून) को सजा पर फैसला होना था। साल 2006 में वाराणसी में संकट मोचन मंदिर, दशासमेघ घाट और रेलवे स्टेशन पर धमाकों में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।वहीं, वाराणसी सीरियल ब्लास्ट में 100 से अधिक घायल हो गए थे।