विधायक प्रतिनिधि मन्नु सिंह व ग्राम प्रधान सुबाष यादव ने किया अगुआई
गाजीपुर । पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेवराई से सैकड़ों बच्चों ने जन जागरूकता एवं स्कूल चलो अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली। रैली को जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह एवं ग्राम प्रधान सुभाष सिंह यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया।
स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत आज बीआरसी भदौरा के कंपोजिट विद्यालय सेवराई परिसर से ग्राम पंचायत सेवराई के समस्त प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, एआरपी प्रीतम सिंह एवम छात्र छात्राओं के सहभागिता से शासन के मंशा के अनुरूप रैली निकाली गई। विद्यालयों के शिक्षकों के देखरेख में बच्चे कतार बद्ध होकर विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे थे। यह रैली पूर्व माध्यमिक विद्यालय से शुरू होकर सेवराई, रेलवे क्रॉसिंग, स्टेशन, सतराम गंज बाजार, सब्जी मंडी, यूनियन बैंक चौराहा, भदौरा बस स्टैंड, तहसील मुख्यालय होते हुए वापस स्कूल प्रांगण में सभा में तब्दील हो गई। इस दौरान बच्चों ने “कोई ना छूटे इस बार शिक्षा है सबका अधिकार” आदि स्लोगन लिखे तख्तियों के साथ प्रभात फेरी निकालते हुए लोगों को अपने बच्चों को पठन-पाठन के लिए परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही बच्चों ने परिषदीय विद्यालयों में शासन द्वारा दिए जा रहे सुविधाओं योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर जमानिया विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं उन्हें उचित शिक्षा देखकर ही एक सुनहरे कल का निर्माण किया जा सकता है। सभी बच्चों को शिक्षा के मौलिक अधिकार के तहत उन्हें पठन-पाठन हेतु विद्यालयों में नामांकन कराना अति आवश्यक है। क्षेत्रीय लोगों से अपने बच्चों के नामांकन हेतु अपील की।
इस मौके पर सन्तोष कुमार सिंह, सच्चिदानंद उपाध्याय, सत्यप्रकाश पाण्डेय, सुनील सिंह, इबरार खान, वन्दना पाण्डेय, सतेन्द्र पाण्डेय, राहुल कश्यप, शशिकांत भारती, सन्तोष राम, उमेश कुमार, धर्मप्रकाश, प्रभाकर प्रकाश, अमित सिंह, भूपेंद्र सिंह, अरविन्द यादव, मनोज कुमार, प्रदीप राय, चन्दन पांडेय इत्यादि लोगों ने स्कूल चलो अभियान की रैली में प्रतिभाग किया।