विद्यालय में अभिवावकों और शिक्षकों के बीच हुई बैठक
सरकार द्वारा सोमवार से दसवीं और बारहवीं की कक्षाओं को शुरु किए जाने के आदेश के बाद स्कूल तो तैयार हैं ही, साथ ही अभिभावकों में भी उत्साह देखा जा रहा है। बच्चों की पढ़ाई शुरू होने को लेकर अभिभावक काफी खुश हैं। शनिवार को मानस इंटर कॉलेज कंचौसी में अभिभावक और शिक्षकों ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर छात्र छात्राओं के पठन पाठन को साथ कोरोना संकल्पित होने को लेकर बैठक हुई। अभिभावक चाहते हैं कि संक्रमण से बचाव को लेकर पूरी तैयारी के साथ स्कूल खोले जाएं। बच्चों की जो पढ़ाई बाधित हुई है उसे कम समय में पूरा किया जाए। वहीं शिक्षक सरकार के निर्देश के अनुसार स्कूल खोलने को लेकर पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं। वही प्रधानाचार्य उपेन्द्र शास्त्री ने बताया विद्यालय में साफ सफाई के साथ सेनेटाइजेशन का कार्य पूरा कर दिया गया है। अभिवावकों के बीच हुई बैठक में सहमति के साथ दो पालियों में विद्यालय को खोला जाएगा।