उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ओपन तथा रणजी श्रेणी के चयनित खिलाड़ियों की सूची मांगे जाने के क्रम में आज गाजीपुर स्थानीय स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जी०डी०सी०ए० मैदान पर जनपद गाजीपुर, मऊ एवं बलिया के पुरुषों का ट्रायल सम्पन्न हुआ | यह ट्रायल उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अधिकृत वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी कमलकान्त कनौजिया के देख-रेख में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देशों व नियमों के अनुसार कराया गया | सम्पूर्ण ट्रायल के दौरान प्रतिभागी खिलाड़ी के खेल कौशल की बारीकियों का आंकलन करते हुए मंडल के जनपद गाजीपुर, बलिया और मऊ के 19 खिलाड़ियों का चयन किया गया |
कानपुर में होनेवाले ट्रायल हेतु चयनित खिलाडियों की सूची चेस्ट नंबर सहित निम्नलिखित है :-
चयनित खिलाडियों की सूची : कामिल खान (243), पवन राय (252), सचिन सिंह बिसेन (244), पवन कुमार यादव (286), सूर्यांश राय (242), सचिन यादव (285), सर्वेश कुमार (161), समर्थ सिंह (239), दीपक यादव (279), राहुल कुमार (251), संजीव शर्मा (284), किशन सिंह (290), पीयूष पाण्डेय (294), संदीप कुशवाहा (287), ज्ञानेश्वर शर्मा (297), शुभम प्रकाश त्रिपाठी (295), शहंशाह खान (296), दुर्गेश कुमार मंडेला (160) एवं सिद्धार्थ सिंह (167) |
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने ट्रायल के सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए बताया कि दिनांक 26 जुलाई 2023 को कमला क्लब में ट्रायल प्रस्तावित है, जिसकी सूचना समय रहते सभी को दे दी जाएगी | इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स काउंसिल सदस्य तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने यू०पी०सी०ए० के समस्त पदाधिकारियों तथा यू०पी०सी०ए० के संरक्षक राजीव शुक्ला के प्रति आभार व्यक्त किया जिनके अथक प्रयास से पूर्वांचल के क्रिकेट खिलाड़ियों के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है | आने वाले समय में आई.पी.एल के तर्ज़ पर कानपुर ग्रीन पार्क में यू०पी०सी०एल० कराये जाने की कार्ययोजना पर प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश को छः टीम में विभाजित कर पूर्वांचल के खिलाड़ियों को भी अवसर प्रदान किये जायेंगे | इस अवसर पर आज के मुख्य चयनकर्ता कमल कांत कनौजिया ने सभी खिलाड़ियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि ज़रूरत पड़ने पर वह खिलाड़ियों के लिए सदैव ही तत्पर रहेंगे | ट्रायल के अंत में मैदान पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों ने यू०पी०सी०ए० संरक्षक राजीव शुक्ला एवं समस्त पदाधिकारियों के प्रयासों के लिए ताली बजाकर धन्यवाद दिया |
इस अवसर पर यू०पी०सी०ए० अपैक्स काउंसिल सदस्य तथा जी०डी०सी०ए० संरक्षक संजीव कुमार सिंह, जी०डी०सी०ए० अध्यक्ष शाश्वत सिंह व वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी कमलकान्त कनौजिया, के अतिरिक्त सी०पी०सी अध्यक्ष व जी०डी०सी०ए० सदस्य वैभव सिंह, रंजन सिंह, संजय राय, संजय यादव, भरत कुशवाहा, नरेन्द्र सहित सी०पी०सी० के खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित थे |