महाराष्ट्र। पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट के एक हिस्से में आग लगने की खबर सामने आई है। एएनआई के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट के टर्मिनल 1 गेट में आग लगी है।सामने आई घटना की तस्वीरों में दूर से ही काले धुएं का गुबार उठता देखा जा सकता है।अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने का काम कर रही हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक आग सीरम इंस्टीट्यूट के टर्मिनल गेट 1 SEZ3 बिल्डिंग के चौथे और पांचवें तल तक फैल रही है। हालांकि इस आग से कोविड़-19 की बन रही वैक्सीन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। वैक्सीन का उत्पादन कुछ दुर स्थित अन्य प्लांट में हो रहा है।