योगापट्टी/बेतिया।योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 नवगावां गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 76 के वार्ड सदस्य व पंच के अनुपस्थिति में सेविका चयन प्रक्रिया रद्द कर दिया गया l आम सभा में उपस्थित प्रवेक्षिका प्रतिमा कुमारी ने बताया कि आम सभा में स्थानीय वार्ड सदस्य और पंच के अनुपस्थिति में बहाली प्रक्रिया रद्द कर दिया गया, हलांकि इस आंगनबाड़ी केन्द्र के बहाली के लिए पूर्व से कोई सुचना परदर्शी नही होने की बात उपस्थित ग्रामीणों द्वारा बताया गया, ग्रामीण राजेश यादव, शत्रुघन यादव, मुरारी यादव,लालदेव यादव, जितेंद्र साहनी, धनंजय महतो,जय दत्त यादव,विजय गुप्ता, जितेंद्र यादव,मनु यादव आदि लोगों ने आरोप लगाया कि गुप्त रूप से यह आम सभा लगाया गया था जबकि आंगनबाड़ी सेविका पद के लिए इस केंद्र हेतु आवेदिकाओ की संख्या अधिक है। सभी लोगों ने बताया कि आवेदन के लिए तारीख निर्धारित किया जाए ।इतना ही नहीं इसका विरोध वार्ड सदस्य व वार्ड पंच ने भी किया है।
वार्ड सदस्य रमेश साह ने बताया कि उन्हें आम सभा की कोई सुचना नही मिली थी, और पंच अनुपस्थित रहे, आम सभा आयोजन में सेविका का पद हेतु चयन प्रक्रिया स्थगित कर दिया गया। इस संदर्भ में सेविका चयन के लिए पर्यवेक्षिका प्रतिमा कुमारी ने बताया कि सेविका पद हेतु आम सभा का आयोजन किया गया था, वार्ड सदस्य व पंच को बुलाया गया था, लेकिन दोनों की अनुपस्थिति के वजह से आम सभा स्थगित कर दिया गया ।