झारखंड। लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के शेरागड़ा पंचायत अंतर्गत मननडीह ग्राम में शनिवार को बहुत ही बड़ी दुःखद घटना हो गई। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री सहित कई लोगों ने इस घटना पर दुख जताया है।
पानी में डूबने से मृत बच्चियों के परिजनों को मुआवजा और राहत सामग्री प्रदान करने के लिए उपायुक्त लातेहार अबु इमरान तथा विधायक लातेहार बैद्यनाथ राम बालूमाथ प्रखंड के बुकरु गांव पहुँचे. @JharkhandCMO @HemantSorenJMM @ChampaiSoren @BannaGupta76@DDNewslive @airnews_ranchi pic.twitter.com/0Fehw3ME9N
— DC Latehar (@LateharDistrict) September 19, 2021
दरअसल शनिवार को करमा डाली विसर्जन के दौरान एक ही गांव की सात लड़कियों की मौत पानी से लबालब भरे गड्ढे में डूबने से हो गई। जिसमें तीन सगी बहनें भी शामिल है। सात लड़कियों की मौत से इलाके में भूचाल आ गई। एक साथ सात बेटियों की मौत से जिले में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं जिला पुलिस प्रसाशन ने शनिवार को ही सभी लड़कियों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर गांव पहुँचाया।जब एक साथ सभी बेटियों की अंतिम शव यात्रा निकाली तो बच्चे,बूढ़े,महिला पुरुष की आंखों में आंसू छलक पड़े।सैकड़ों लोगों ने इस अंतिम यात्रा में शामिल होकर बेटियों को अंतिम विदाई दी। पूरा इलाका गम के माहौल में तब्दील हो गया वहीं महिलाओं की चीत्कार से उपस्थित लोगों के आंसू रुकने के नाम नहीं ले रहे थे।