ग़ाज़ीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर कलां गांव के दक्षिण सिवान में डेढ़ सौ मौजा के टांड़ डेरा पर आज शनिवार दोपहर अज्ञात कारणों से हुई अगलगी की घटना में एक दर्जन रिहायशी झोपड़ियां जल कर राख हो गई। जिसमें 6: परिवारों के घर गृहस्थी का सब कुछ जल कर स्वाहा हो गया।आग बुझाने में किशोरी सहित तीन लोग मामूली रूप से झुलस गये।।इस घटना में बस्ती के बगल लगभग एक बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर स्वाहा हो गई। गा़मीणों ने भरसक आग पर काबू करने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तथा आग को बुझाने में जुटी।
बताया जाता है कि अचानक दोपहर में सबसे पहले बसन्त निषाद की रिहायशी झोपड़ी में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने बगल की कई अन्य झोपड़ियों को अपनी आगोश में ले लिया। जिसमें बसन्त की दो,राजू की दो, योगेन्द्र की तीन बड़क की एक तथा मनोज की तीन रिहायशी झोपड़ियों में घर गृहस्थी का सब कुछ जल कर राख हो गया।आग बुझाने की कोशिश में किशोरी निशा 12 बर्ष,उषा देवी एवं योगेन्द्र आंशिक रूप से झुलस गया। इस घटना में मुन्ना यादव का छ: मंडा तथा रमाकांत का आठ मंडा खड़ गेहूं की फसल भी जलकर खाक हो गई। अगलगी से प़भावित सभी परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लैखपाल श्यामनरायण मौके पर पहुंचा तथा अगली में हूई छति का ब्यौरा तैयार किया।