दिल्ली में एस डी जी चौपाल का नेशनल एंबेसडर घोषित किये गये संजय राय शेरपुरिया
गाजीपुर( 25 जुलाई,2021)। जिले के क्रांतिकारी अष्ट शहीदो के गांव निवासी कर्मयोगी,संजय राय शेरपुरिया को अधिकारिक रूप से एस डी जी चौपाल का नेशनल एंबेसडर घोषित किया गया। इस बाबत दिल्ली के इन्दिरा गांधी अन्तराष्ट्रीय कला केन्द्र में कार्यक्रम आयोजित कर नीति आयोग के सीईओ अभिताब कांत द्वारा धोषित कर सम्मानित किया गया। जिले के इस लाल को गांव सहित जिले का नाम रौशन करके एक मिसाल स्थापित करने के बाद एक बार फिर नया मिशाल स्थापित करने की ओर अग्रसर। कोरोना महामारी की दूसरी भयावह लहर में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद में संजय राय शेरपुरिया के द्वारा किये गये अकल्पनीय एवं हृदयस्पर्शी मदद कार्यों का विवरण करते हुए एक काफी टेबल बुक का संकलन नागरिक अभिनन्दन समिति और एस डी चौपाल.रोटरी क्लब जैसी अनेक संस्थाओं के सहयोग से किया गया है।जिसका विमोचन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र नई दिल्ली में किया गया।
इस कार्यक्रम में संजय राय शेरपुरिया को अधिकारिक रूप से एस डी जी चौपाल का नेशनल एंबेसडर घोषित कर अमिताभ कांत सी ई ओ नीति आयोग द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से किया गया।आयोजन समिति के द्वारा मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं संजय राय शेरपुरिया का बुके अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मान किया गया।अपने संबोधन में सभी वक्ताओं ने कोरोना महामारी में संजय राय शेरपुरिया के द्वारा किये गये शानदार प्रयास की सराहना की। अपने संबोधन में पद्मश्री रामबहादुर राय ने कहा की आप बहुत सराहनीय कार्य कर रहे है जो औरों के लिए अनुकरणीय है।अब आप गाजीपुर और शेरपुर के नहीं पूरे देश के हैं।उन्होंने मंच से संजय राय से कहा की अब आप अपने नाम के साथ शेरपुरिया की जगह पर आस.उम्मीद लगायें।जैसे संजय राय आस.संजय राय उम्मीद. उपस्थित लोगों ने भी करतल ध्वनि से इस सुझाव का स्वागत किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय जस्टिस श्री चंद्रमौली कुमार प्रसाद (अध्यक्ष, प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया), पद्मश्री रामबहादुर राय (अध्यक्ष, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केन्द्र), श्री अमिताभ कान्त (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नीति आयोग) और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुरेश प्रभु (सांसद, राज्यसभा), प्रो. विवेक कुमार (सी आर डी टी, आई.आई.टी, दिल्ली), श्री अरविन्द मार्डीकर (कार्याध्यक्ष, हिन्दुस्तान समाचार)श्रीमती कंचन राय. गोपाल राय समेत ढेर सारे पत्रकार.शुभचिंतक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।