एक्जीबिशन आयोजकों को भी G 20 सम्मेलन में किया जाए शामिल
दिल्ली हाट पीतमपुरा में एक एक्जीबिशन में सीटीआई के सामने उठाई मांग
G 20 समिट के दौरान दिल्ली में जगह जगह लगें एक्जीबिशन
सीटीआई एलजी और दिल्ली सरकार के सामने रखेगा मांग
दिल्ली समेत देशभर में जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों से चल रही हैं।
दिल्ली के व्यापारियो ने शिखर सम्मेलन में सरकार से भागीदारी मांगी है।
कारोबारी चाहते हैं कि जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत दिल्ली में होने वाले कार्यक्रमों के दौरान यहां शॉपिंग फेस्टिवल आयोजित हों। इससे व्यापारियों को काम करने का अवसर मिलेगा।
रविवार को पीतमपुरा स्थित दिल्ली हाट में एक कार्यक्रम में सीटीआई के सामने एक्जीबिशन व्यापारियों ने ये मांग की कि दिल्ली में G 20 सम्मेलन के दौरान शाॅपिंग फेस्टिवल आयोजित किया जाए जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा,
दिल्ली हाट में जीतो संस्था की ओर से आयोजित एक्जीबिशन में महिला और पुरुष दोनों तरह के कारोबारी शामिल हुए,
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के दौर चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) चेयरमैन बृजेश गोयल मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में दिल्ली समेत देश के दूसरे हिस्सों से आए व्यापारियों ने हिस्सा लिया।
सभी व्यापारी चाहते हैं कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान शॉपिंग फेस्टिवल आयोजित हो जाए, तो कई क्षेत्र के व्यापारियों को लाभ पहुंचेगा। सरकार दिल्ली के बाजारों के सौंदर्यकरण पर काम करे।
सम्मेलन के दौरान होटल, रेस्टोरेंट्स, गारमेंट्स, जूलरी, गेस्ट हाउस, गिफ्ट शॉप, टैक्सी, टूर एंड ट्रेवल, टूरिस्ट प्लेस, कपड़े जैसे क्षेत्रों में व्यापार बढ़ेगा।
बृजेश गोयल ने बताया कि 28 जनवरी से 26 फरवरी तक दिल्ली में शॉपिंग फेस्टिवल आयोजित होना था, मगर किन्हीं कारणों के चलते नहीं हो पाया।
ऐसे में जी-20 शिखर सम्मेलन उपयुक्त अवसर है।
इसके लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना और दिल्ली सरकार से आग्रह किया जाएगा।
कार्यक्रम में सीटीआई विमन काउंसिल की प्रेजिडेंट मालविका साहनी, मान्या पाठक, सलोनी खुराना, तारा मल्होत्रा, निर्मल रंधावा, गुलप्सा, कुरैशी, लवली जैन, शिल्की श्रीधर, एमली मुंशी मौजूद रहीं। साथ ही सीटीआई से विष्णु भार्गव, दीपक गर्ग और संदीप गुलाटी ने हिस्सा लिया।