गाजीपुर।पुलिस अधीक्षक डां ओमप्रकाश सिंह के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जमानियां व प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह थाना दिलदारनगर द्वारा रविवार 14 फरवरी को समय 10:30 भक्सी पुलिया के पास से मुकदमा संख्या 10/2021 धारा 363/ 366 भादवि तथा पास्को एक्ट 7/8 से संबंधित पीड़िता/अपहृता को बरामद करते हुए अभियुक्त ऋतुराज रंजन पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम कुसी थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह थाना दिलदारनगर, कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार गोड़,कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार यादव, महिला आरक्षी मीनू पटेल शामिल थे।