बिहार के सारण जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां स्टेज शो के दौरान हुई फायरिंग में भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय को गोली लग गई।वहीं गोली उनकी जांघ में जा लगी। निशा को पटना के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वह खतरे से बाहर हैं। इस मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. छपरा के जनता बाजार थाना क्षेत्र के सेंदुवार गांव निवासी अनिल सिंह के घर यज्ञोपवीत संस्कार का कार्यक्रम था, जहां मंगलवार की रात भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय को बुलाया गया था।
इसके साथ ही आपको बता दें कि जैसे ही निशा उपाध्याय मंच पर आईं, हर्ष फायरिंग शुरू हो गयी। गाने के दौरान अचानक वह उनके पैर सहलाने लगीं। पहले तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया, फिर उन्होंने बताया कि गोली लगी है। मंच से गोली नहीं चलाने की अपील की जाने लगी। इस पूरे मामले को लेकर मंच संचालक ने कहा कि, निशा जी को गोली मारी गई है. इसके बाद हड़कंप मच गया।उन्हें आनन-फानन में पटना लाया गया. बता दें कि, निशा उपाध्याय मूल रूप से सारण जिले के गढ़खा थाना क्षेत्र स्थित गौहर बसंत गांव की रहने वाली हैं।इन दिनों वह पटना में रहती हैं।