परिहार विस से लड़गीं रितु जसयसवाल
बिहार के सिंहवाहिनी गाँव के मुखिया के रुप में अपनी ईमानदार छवि बना चुकीं रितु जायसवाल किसी परिचय मुहताज नहीं हैं। सोशल मीडिया सहित धरातल पर भी जो पहचान बनी है वह इनके लगन,परिश्रम,ईमानदारी के कारण है। पिछले दिनों इन्होंने जनता दल यूनाइटेड से त्याग पत्र देकर क्षेत्र में लोगों से लगातार सम्पर्क कर रही थीं । आज सोशल मीडिया पर विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के साथ फोटो शेयर कर यह जानकारी दी है कि वह राजद के टिकट पर परिहार विधानसभा से चुनाव लड़गीं। सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा है कि
एक छोटे से पद मुखिया पर आसीन हूँ पर आप सब ने जात-पात, धर्म, पार्टी सब से ऊपर उठ कर हमेशा साथ दिया। ये सम्मान सिर्फ और सिर्फ मेरे ईमानदार सार्थक प्रयासों को ले कर आपने दिया। और राष्ट्रीय जनता दल के शीर्ष नेतृत्व ने भी हमारे आज तक के कार्यों पर विश्वास जताते हुए यह अहम फैसला लिया है।
इस विश्वास केलिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को हृदय से धन्यवाद। सिर्फ और सिर्फ अपने कार्यों के आधार पर हीं पहचान बनाने वाली एक मुखिया को आपने उम्मीदवार बनाना उचित समझा ये अपने आप में बदलाव का संकेत दे रहा है। इस सम्मान केलिए आपको जितना धन्यवाद दूँ वो कम होगा।
राजद परिवार के अभिभावक तुल्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अंतर्मन से प्रणाम करती हूँ। हर कदम पर आपके मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी। और राजद परिवार के सभी सदस्यों को भी यह वचन देती हूँ कि पार्टी को कई सालों से आज तक आप जैसे लाखों कार्यकर्ताओं ने जिस शिद्दत से अपने खून पसीने से सींचा है, उस त्याग और परिश्रम का मान सदा बनाये रखूंगी। बिहार की जनता भी अब बदलती राजनीति का एक नए स्वरूप को आने वाले समय में महसूस करेगी।