शिकायत करना आसान : सोनू सूद
दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद से मुलाकात की और उन्हें मेंटॉर कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की।इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोनू सूद सबकी मदद के लिए पहुंचते हैं और देश के लिए इंस्पिरेशन हैं।सीएम केजरीवाल और सोनू सूद की मुलाकात के बाद से ही राजनीतिक चर्चाए शुरू हो गई थीं और उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा गया कि क्या सोनू सूद से राजनीतिक चर्चा भी हुई। इस पर सीएम ने कहा, ‘नहीं-नहीं हमारे बीच कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई वहीं सोनू सूद ने कहा, ‘कुछ भी राजनीतिक नहीं है। बच्चों के भविष्य का मुद्दा पॉलिटिक्स से भी बड़ा मुद्दा है।मुझे लंबे समय से पॉलिटिक्स से जुड़ने का मौका मिलता आया है, लेकिन मैं इंटरेस्टेड नहीं हूं।मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है, जिसकी सोच अच्छी है उसे दिशा जरूर मिल जाती है। इन्होंने बातचीत में कहा कि शिकायत करना आसान है। खुद काम करना मुश्किल है।
Addressing an important Press Conference | LIVE https://t.co/GzfB9Su9iq
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 27, 2021
गौरतलब हो कि सोनू सूद कोरोना काल में लोगों की मदद दिल खोल कर किया अभी भी कर रहे हैं। लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने,खाना,दवा,आक्सीजन सहित हर संभव मदद बिना रुकावट के करते हुए लाखों लोगों के दिलों में जगह बना लिये।