भारत प्राइम हमेशा लोगों को जगाने का काम करता आया है और करता रहेगा
गाजीपुर। कल रामपुर कनवां स्थित महाविद्यालय में प्रदेश सरकार द्वारा दिया जा रहा टैबलेट और मोबाइल वितरित कराने की घोषणा के बाद अचानक कार्यक्रम रद्द करने की खबर को #भारत_प्राइम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। आज रविवार को सपाईयों का दर्द बाहर निकल आया है। सपा जिलाध्यक्ष ने बयान जारी कर प्रदेश सरकार पर जनता से छल किये जाने का आरोप लगाते हुए भेदभाव का आरोप लगाया है।
खबर यह थी : लेपटाप वितरण में कौन होगा मुख्य अतिथि !
प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा छात्र और छात्राओं को बांटे जा रहे लैपटॉप और स्मार्ट फोन के वितरण कार्यक्रम में जिला प्रशासन भेदभाव कर रहा है। यह बातें जारी विज्ञप्ति में सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कही।
उन्होंने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समाजवादी पार्टी के विधायकों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि लैपटॉप और स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता द्वारा चुने गये विधायकों से लैपटॉप और स्मार्ट फोन का वितरण न कराकर जनता द्वारा ठुकरा दिये गये भाजपा के हारे हुए प्रत्याशियों से वितरण कराया जा रहा है, जो क्षेत्र की जनता का घोर अपमान है। उन्होंने कहा कि भाजपा बात तो बड़ी-बड़ी करती है, लेकिन उसका काम और उसकी सोच उतनी ही छोटी है। जब जनपद में विधायक हैं तो हारे हुए प्रत्याशियों से लैपटॉप और स्मार्ट फोन वितरण कराने का क्या औचित्य है। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन के इस रवैए को निम्न स्तर का बताते हुए कहा कि भाजपा को संकीर्ण मानसिकता से बाहर आना होगा। भाजपा के इस घटिया हरकत से नाम बड़े दर्शन छोटे की कहावत चरितार्थ हो रही हैं। समाजवादी पार्टी जिला प्रशासन के इस घटिया रवैए की घोर निंदा करती है।