गाजीपुर। बसपा प्रत्याशी डॉ. मुकेश सिंह ने जंगीपुर विधानसभा के ग्राम सभा सुल्तानपुर भड़सर में एक जनसभा को संबोधित किया और कहा कि बसपा के मुखिया सुश्री मायावती जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में लहर चल रही है। समाज के सभी वर्गो का हमें समर्थन मिल रहा है। बसपा सरकार में अंबेडकर ग्राम के माध्यम से सभी गांवो का पूरा विकास करने का भरपूर प्रयास हुआ, लेकिन बाद के सरकारो ने इस योजना को रोक दिया और ग्रामीण अचंल का नुकसान कर दिया। भाजपा पूंजीपतियो की पार्टी है और सपा गुंडो की पार्टी है।
इसी क्रम में जंगीपुर विधानसभा में आज ब्राह्मण समाज ने सपा के समर्थन में एक जनसभा किया। भाजपा के प्रत्याशी एडवोकेट रामनरेश कुशवाहा ने ग्रामीण इलाके में सम्पर्क किया।