वाराणसी व चन्दौली जनपद उत्तर प्रदेश के प्रधानाचार्य/प्रबंधक/संस्थापक महोदय लोगों से आग्रह है कि, अपने स्कूल/कॉलेजों के छात्र/छात्राओं को, यह विदित करें कि, वाराणसी के डोमरी गंगा घाट पर ओलंपिक स्तरीय वॉटर स्पोर्ट्स- कयाकिंग व कैनोइंग खेलों का प्रशिक्षण जनपद कयाकिंग व कैनोइंग एसोसिएशन वाराणसी के बैनर तले, उत्तर प्रदेश खेल विभाग द्वारा नियुक्त अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच के सघन दिशा निर्देशन में संचालित हो रहा है। खिलाड़ी इस खेल के द्वारा जहां राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग कर सकते हैं वहीं खेलो इंडिया जैसे खेओं में प्रतिभाग कर स्कूल/कॉलेज का नाम बुलंदियों तक लेकर जा सकते हैं।
स्कूल का आई कार्ड के साथ एडमिशन लेने पर 12th तक के खिलाड़ियों को 50% व कॉलेज के खिलाड़ियों को 25% की प्रशिक्षण शुल्क में छूट होगी।
एसोसिएशन एक सत्र में स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों/खिलाड़ियों की संख्या 20(सभी विद्यालय/कॉलेज को मिलाकर) से ज्यादा नही ले सकती है।
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एडमिशन होगा।
खिलाड़ी की उम्र 12 वर्ष से ज्यादा व 27 वर्ष से कम होनी चाहिए
संपर्क सूत्र-
- जनपद कयाकिंग व कैनोइंग एसोसिएशन वाराणसी
डोमरी, वाराणसी 75 009 009 75 - RSO कार्यालय, सिगरा स्टेडियम, वाराणसी- 9643 008 009
- एसोसिएशन शाखा कार्यालय, महमूरगंज, वाराणसी- 8957791251
(एडवोकेट स्वेता दुबे)
सचिव
जनपद कयाकिंग व कैनोइंग एसोसिएशन वाराणसी