नहीं पाप का भागी केवल बिल्डर
जो भ्रष्ट है कानून लिखेगा उनके भी अपराध
कभी सत्ता के गलियारों में,बिछ जाती थी रेड कारपेट
आज उन्हीं गलियारों में,जिलेटिन बिछ गई उनके लिए
ध्वस्त हुए भ्रष्टाचार के प्रतीक,अहंकार का ध्वस्त होना शेष है
न्याय अभी अधूरा है,जनता ने अब ठाना है
वादा पूरा निभाना है,सभी भ्रष्टाचारियों को
साथीयों संग सही ठिकाने पर पहुंचाना है,
करते थे शीतकक्ष में नक्सों की अदला बदली,
जब जनता जनार्दन हुई सारी परिभाषा ही बदली,
भ्रष्टाचारी प्रतीक ध्वस्त हुए जड़ों पर वार शेष है,
लोकतंत्र में जनता के विश्वास आदित्यनाथ का प्रहार शेष है।।
सेवा में
अर्पित मिश्रा
जिला मीडिया प्रभारी
भारतीय जनता युवा मोर्चा
नोएडा महानगर
+91-8826487737