गाजीपुर: खेल प्रशिक्षक राधेश्याम यादव (एन आई एस) को गुजरात में आयोजित हो रहे 36वें नेशनल गेम्स में आफिशियल के रूप बुलाया गया था। उनके नेशनल गेम्स गुजरात से वापस आने पर बी एस डी पब्लिक स्कूल रेवतीपुर के प्रबन्धक बिपिन बिहारी राय, प्राधानाचार्य पंकज राय, गोविन्द राय, अंजय राय, मृत्युंजय राय अमर, अमित एवं सभी खो-खो खिलाड़ियों व समस्त विद्यालय परिवार ने स्वागत एवं अभिनन्दन किया। स्वागत करते हुए प्रबंधक बिपिन बिहारी राय ने कहा कि यह हमारे लिए एवं पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। साथ ही उन्होंने सरकार एवं खेल विभाग को धन्यवाद दिया की भारत के पारंपरिक खेलों और खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल रही है। जिसकी वजह से युवाओं में क्षेत्रीय एवं पारंपरिक खेलों की तरफ़ झुकाव बढ़ रहा है और उन्हें अपने कौशल को प्रदर्शित करने के बेहतर मौके भी निरंतर प्राप्त हो रहे हैं।
उक्त अवसर पर अपने उद्बोधन में राधेश्याम यादव ने भारतीय खो खो संघ के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल, महासचिव एम एस त्यागी एवं लक्ष्मण अवॉर्डी रविकांत मिश्रा को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर खो-खो को नई और ओजस्वी पहचान मिली है। खिलाड़ियों में भी हर्षोल्लास का माहौल है।