जल निकास की समुचित व्यवस्था न होने के कारण नगर पंचायत कंचौसी हुआ जलमग्न
नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है कस्बा कंचौसी
कंचौसी (विपिन गुप्ता) ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लगभग 1 वर्ष पूर्व कंचौसी को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया था। लोगों ने मिठाइयाँ बाट कर खुशी व्यक्त की थी, स्थानीय लोगों में नगर पंचायत घोषित होने पर विकास कार्यों की उम्मीद जागी थी। संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के कारण
लगभग 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी नगर पंचायत कंचौसी को नगरीय क्षेत्र होने का कोई भी लाभ नहीं मिल सका है बरसात शुरू होने के पूर्व रिहायशी क्षेत्रों में समुचित जल निकास के लिए शासन द्वारा समय-समय पर निर्देशित किया जाता है इसके बाद भी कंचौसी नगर पंचायत प्रशासन द्वारा बरसात होने के पूर्व किसी प्रकार की कोई भी तैयारी नहीं की गई जिसके फलस्वरूप नगर निवासियों को भीषण जलभराव का सामना करना पड़ रहा है कस्बा निवासी सतीश शर्मा के मकान से पत्रकार दिनेश तिवारी के मकान तक लगभग दो दर्जन घरों के अंदर पानी भर गया है जिससे कस्बा वासियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है वही जलभराव से उत्पन्न होने वाले संक्रमित बीमारियों की आशंका से कस्बा वासियों में रोष व्याप्त है।