भारतीय जन महासभा की सक्रिय सदस्य श्रीमती अर्चना बरनवाल की छोटी पुत्री :मुस्कान’ का आकस्मिक निधन 23 जून की रात्रि में पुणे में हो गया। दाह-संस्कार जमशेदपुर स्थित शिव घाट में शनिवार को किया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने बताया कि ‘मुस्कान’ मात्र 22 वर्ष की थी और पुणे में पढ़ाई कर रही थी। उसके यूँ अचानक चले जाने से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा।
भारतीय जन महासभा के लोग भी इस खबर को सुनकर अत्यधिक मर्माहत हुए हैं।
संस्था के द्वारा अपने व्हाट्सएप ग्रुप में शोक सभा की गई, जिसमें देश-विदेश के अनेक लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
जिनमें मुख्य रुप से श्री पोद्दार के अलावे जमशेदपुर से इंद्र देव प्रसाद, प्रकाश मेहता, बसंत कुमार सिंह, प्रमोद खीरवाल, विजय नारायण सिंह, कमल कुमार नरेड़ी, राम चंद्र राव, सतीश गुप्ता, धीरज कुमार, सतीश चंद्र बरनवाल, प्रसेनजीत तिवारी, अजीत सिंह, श्रीमती पूनम मेहता, श्रीमती भुनेश्वरी मिश्रा, श्रीमती मीना चौधरी, श्रीमती मीरा सिंह (सविता), श्रीमती सुजाता सिंह, श्रीमती अंजना पांडेय, मेघालय से डॉ अवधेश कुमार अवध,*सिंगापुर* से डॉ प्रतिभा गर्ग एवं श्रीमती बिदेह नंदनी चौधरी, *युगांडा* से ए. के. जिंदल, *यू एस ए* से श्रीमती रीता सिंह, रांची से विजय केडिया एवं सुजीत कुमार, चेन्नई से उमेश कुमार शर्मा, जोरहाट असम से श्रीमती जयश्री शर्मा, जयपुर राजस्थान से ओम प्रकाश अग्रवाल, करौली राजस्थान से अशोक गोयनका, सेंधवा मध्य प्रदेश से सुमित अग्रवाल, जींद हरियाणा से पवन सिंगला, बक्सर बिहार से अजय कुमार सिंह, मेरठ उत्तर प्रदेश से श्रीमती लक्ष्मी गुसाईं, पटना बिहार से अंकेश कुमार, शाहदरा दिल्ली से श्रीमती अर्चना वर्मा एवं सुश्री श्रेया अष्ट, नई दिल्ली से दीप शेखर सिंहल, भरत सिंह, कोलकाता से अरुण अग्रवाल, सूर्य शंकर, सुनील कुमार खेतान एवं श्रीमती शालिनी सोंथालिया, शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश से श्रीमती नीलम सिंह, नागपुर महाराष्ट्र से श्रीमती अनुसूया अग्रवाल, तिनसुकिया असम से श्रीमती मन्ना साह, प्रयागराज से श्रीमती अनू गोयल, कलियावर असम से कल्पना देवी आत्रेय, चोमू राजस्थान से अग्र० रमेश धमोड, रतलाम मध्य प्रदेश से श्रीमती पूनम ढलवानी, देवघर से कमल राज जजवाड़े, पुणे से श्रीमती शारदा अग्रवाल के साथ-साथ कश्मीरी पंडितों की संस्था *कश्मीरी समिति – दिल्ली* के अध्यक्ष सुमिर चरुंगू एवं उनकी पूरी कार्यसमिति के लोगों ने भी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
यह जानकारी भारतीय जन महासभा की ओर से जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है।