टीकाकरण को उमड़े लोगों ने तोड़ा पिछडे़पन का मिथक
सहार ( विपिन गुप्ता) । कॉरोना वैक्शीनेशन कराने से डर रहे सुन्दरपुर के लोगों ने सोमवार को गाँव के प्राथमिक विधालय में पहली बार वैक्शीनेशन शिविर लगते ही उत्साह पूर्वक टीकाकरण कराया। यहाँ दो सौ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। शिविर में भारी संख्या में पहुँचे लोगों ने वैक्शीनेशन कराके गाँव के पिछड़ेपन का मिथक तोड़ दिया। दोपहर गाँव पहुँचे सहार सी. एच. सी. प्रभारी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने वैक्शीनेशन का निरीक्षण कर कर्मियों से अधिक से अधिक टीकाकरण करने का निर्देश दिया। नौगवॉ ग्राम पंचायत का सुन्दरपुर गाँव बंजारा समुदाय का पिछड़ा गाँव है। यहाँ के कम पढ़े-लिखे लोग कॉरोना वैक्शीनेशन कराने से शुरू से डरेे हुए है। यहाँ डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के काफी समझाने पर भी गाँव वालों ने अभी तक कॉरोना वैक्शीनेशन नहीं कराया था। यहाँ सुबह 09 बजे शुरू हुआ टीकाकरण शाम 07 बजे तक चला। शुरुआत में कम लोग आए लेकिन धीरे-धीरे महिलाएं पुरूष व युवा वर्ग ने पहुँचकर स्वास्थ टीम का उत्साह बढ़ा दिया। यहाँ 200 से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया।दोपहर में सहार सी. एच. सी. प्रभारी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने शिविर का निरी किया। उन्होंने गाँव वालों से कॉरोना बीमारी से बचाव के लिए सभी लोगों से अधिक से अधिक टीकाकरण कराने की अपील की।
उन्होंनें बताया कि छूटे हुए लोगों को भी जल्द वैक्शीनेशन किया जाएगा। वैक्शीनेशन टीम में ए. न. म. विनोद कुमारी, मोनिका देवी आशा नीता यादव व आँगनबाड़ी सुनीता देवी विद्यालय के शिक्षक, ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार और पूर्व प्रधान विवेक दुबे आदि लोग मौजूद रहे।