बिहार। सुपौल के एक ही परिवार के 5 सदस्यों के, फंदे से लटकते शव मिलने पर हड़कंप मचा। सूत्रों के अनुसार, मृतकों में 3 बच्चों संग पति-पत्नी ने भी एक ही कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या की। जब कमरे से बदबू आने लगी तब जाकर इस चौंका देने वाली घटना का खुलासा हुआ। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
यह मामला राघोपुर के गद्दी वार्ड नंबर चार का है। घटना बीते शुक्रवार देर रात की बताई गई है। बंद कमरे से बदबू आने के कारण परिजनों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब ना मिलने पर, स्थानीय लोगों के साथ मिलकर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की गई। और हालात भांपते हुए पुलिस को फोन किया गया। जिसके बाद पुलिस ने कमरे का गेट तोड़वाया।
वहीं पुलिस ने जब कमरे में देखा तो एक ही परिवार के पांचों सदस्यों के शव फंदे से लटकते हुए पाया। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया। इस पूरे मामले की जानकारी लेते हुए सुपौल SP मनोज कुमार से NBT की टीम ने बात की। उन्होंने बताया कि मामला शायद आत्महत्या का है। जिसकी एक वजह आर्थिक तंगी हो सकती है।
एसपी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार के मुखिया ने बिजनेस करने की कोशिश की लेकिन कामयाबी ना मिली। मृत परिवार के मुखिया कोयला खरीदने बेचने का काम कर रहे थे। केस रिपोर्ट व पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है। हालांकि, एक ही परिवार का ऐसे एक साथ पांच लोगों का फंदे से लटके शव मिलने के कारण इलाके में हड़कंप मच गया है।